मथुरा। प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को ‘आरक्षण दिवस’ ‘संविधान-मानस्तंभ’ के ‘स्थापना दिवस’ के रूप में मनाया। इसी दिन महात्मा ज्योतिबा फूले द्वारा संकल्पित ‘आरक्षण’ को कोल्हापुर में लागू करके आरक्षण का शुभारंभ किया था।
आज 26 जुलाई को सपा के लखनऊ स्थित मुख्यालय में एक सादगीपूर्ण समारोह में ‘संविधान-मानस्तंभ’ की स्थापना की गयी जिसमें भारत के संविधान की एक प्रति की स्थापना हुई। पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘पीडीए-प्रकाशस्तंभ’ के रूप में ‘भारत का संविधान’ हमारे सामाजिक न्याय का मार्ग सदैव प्रकाशित और प्रशस्त करता रहे।
समाजवादी जिला कार्यालय पर संविधान मानस्तंभ की स्थापना की गई । इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव वरिष्ठ सपा नेता प्रदीप चौधरी समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष मुन्ना मलिक पार्षद सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश यादव सुरेश यादव चेतन चौधरी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी कृपाल चौधरी महेंद्र चौधरी धीरज यादव एडवोकेट दर्शन यादव शैलेंद्र यादव ऋषि पाल कुंतल सोनू सिंह शैलेंद्र यादव विभोर गौतम रवि यादव कमरुद्दीन मलिक शाहरुख उस्मानी गोविंद सिंह आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।