मथुरा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मथुरा में सख्ती होना प्रारंभ हो गई है। प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ मथुरा में कोरोना संक्रमण की वजह समझी जा रही है। जिसके चलते अब विश्व प्रसिद्ध श्री द्वारकाधीश मंदिर में 7 अप्रैल बुधवार से दर्शनार्थियों के लिए पाबंदी लागू की गई है । अब श्रद्धालु प्रभु द्वारकाधीश की परिक्रमा नहीं लगा सकेंगे। इसके अलावा मंदिर में आने-जाने के दो गेट खुले रहेंगे तीसरा गेट परमानेंट बंद रहेगा।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के अनुसार भक्त प्रभु के दर्शन कर सीधे निकलेंगे और ठाकुर जी की आरती भी दर्शन खुलने से पूर्व अंदर ही होगी। मंदिर परिसर में किसी भी व्यक्ति को बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा और ना ही परिसर में वह रुक सकेंगे। समझा जाता है कि आगामी दिनों में जनपद के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी पाबंदी लागू हो सकती है