मथुरा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार का दिन राजकीय हाई स्कूल लोहवन की कक्षा 10 की छात्रा लवली के लिए यादगार बन गया। लवली ने एक दिन के लिए कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की भूमिका निभाई और डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के साथ बैठकर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपनी समझदारी और संवेदनशीलता से सबका दिल जीत लिया।
कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी की कुर्सी पर बेंठी लवली ने जनसुनवाई के दौरान कठमालिया थोक छाता तहसील निवासी मुकेश कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए सीएमओ को विकलांग प्रमाणपत्र शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए ताकि पीड़ित को सरकार द्वारा प्रदत्त विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उनके इस निर्णय से उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनकी प्रशंसा की।
एक दिन की डीएम लवली ने इस अवसर पर मीडिया के समक्ष महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों को लेकर भी सभी को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर लड़की को अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। वर्तमान दौर में गुड टच और बैड टच की पहचान तो सभी को होती है। उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि किसी भी परेशानी या अनुचित व्यवहार को माता-पिता, विशेषकर अपनी मां से साझा करने में हिचकिचाना नहीं चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इंटरनेट का उपयोग केवल शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए किया जाना चाहिए, जिससे यह उनके भविष्य को संवारने का माध्यम बने न कि परेशानी का कारण।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने लवली की प्रशासनिक समझ आत्मविश्वास और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में नेतृत्व और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करते हैं। मिशन शक्ति के तहत जिले में बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए “एक दिन की डीएम” जैसी पहल से छात्राओं में आत्मविश्वास और प्रशासनसमझ का विकास होगा। उन्होंने लवली को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी लवली की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि उसने पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया है।