मथुरा। नगर निगम मथुरा वृन्दावन के पार्षदगणों ने गंगाजल आपूर्ति की मांग तथा पेयजल आपूर्ति की कमी को पूरा करने के लिए नगर आयुक्त जग प्रवेश को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि गंगाजल आपूर्ति की कार्यवाही विगत 4-5 वर्ष से की जा रही है। कई वार्डों में पाइप लाइन बिछाकर इतिश्री कर दी गई है और कई वार्ड क्षेत्रों में अभी तक गंगाजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई हैं।
पार्षदगणों ने मॉंग की है कि जिन क्षेत्रों में गंगाजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन अभी तक नहीं बिछाई गयी हैं उन क्षेत्रों के लिए सम्बन्धित ठेकेदारों को आदेशित किया जाये कि शीघ्र अति शीघ्र पाइप लाइन बिछायी जाये तथा जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछ चुकी हैं उन क्षेत्रों में शीघ्र अति शीघ्र गंगाजल आपूर्ति सुचारू की जावे ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। पूर्व में गंगाजल आपूर्ति कृष्ण विहार योजनान्तर्गत नवनिर्मित टंकी से वार्ड सं. 47, 54, 37, 44, 60 में की जा रही थी परन्तु तीन वर्ष में ही उक्त टंकी के धाराशाही हो जाने के कारण उक्त वार्डों में भी गंगाजल आपूर्ति एवं पेयजल की समस्या बन चुकी है जिसका निदान आज तक नगर निगम मथुरा वृन्दावन के जलकल विभाग द्वारा नहीं किया गया है। जनपद का ज्यादातर क्षेत्र खारे पानी से भरा हुआ है। इसका टीडीएस 3000 से भी ज्यादा है। पीने योग्य पानी न होने के कारण यहां के लोग पेट की समस्याओं से ग्रस्त रहते हैं। आगरा जल संपूर्ति से 25 एमएलडी गंगाजल की आपूर्ति हो रही है जो मथुरा नगर के लिए नाकाफी है इसे तत्काल बढ़ाने की और ध्यान दिया जाना चाहिए।
ज्ञापन देने के दौरान पार्षद प्रतिनधि तिलक वीर चौधरी पार्षद हनुमान पहलवान राजीव कुमार सिंह कुलदीप पाठक मुन्ना मलिक अंकुर गूजर गुलशन देवेंद्र कुमार राकेश भाटिया यतेन्द्र माहौर रविकांत शोएब कुरैशी हेमंत गोयल खंदोली निरंजन कुंतल हेमंत कुमार धर्मेश नौहवार राजेंद्र कुमार रामू, आदि के साथ 100 से भी अधिक लोग उपस्थित रहे।