मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 45 साल से ऊपर उम्र वाले व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण को लेकर कैटेगरी बांटते हुए अप्रैल माह में तिथियां निर्धारित की हैं ।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अर्पणा उपाध्याय के मुताबिक 8-9 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया जगत से संबंधित व्यक्तियों के अलावा खुदरा एवं बड़े दुकानदारों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। 10 अप्रैल को बैंक एवम् बीमा कर्मचारी 12 एवं 14 अप्रैल को स्कूल कालेज के शिक्षक 15-16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा टैक्सी ड्राइवर फेरीवाले एवं मजदूर 17-19 अप्रैल को फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर सरकारी अधिकारी कर्मचारी 20-21 अप्रैल को न्याय पालिका कर्मचारी एवं अधिवक्ता एवं 22-23 अप्रैल को निजी कार्यालय के कर्मचारी सरकारी अस्पताल में फ्री कोरोना वेक्सीन लगवा सकते हैं।