मथुरा। इंडियन ओवरसीज बैंक मुख्य शाखा के सहयोग से श्रीरतन विद्या निकेतन स्कूल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस बार “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति” थीम पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा।
यह सप्ताह केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में मनाया जाता है।
इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय फरीदाबाद से आए क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी नीरज झा द्वारा स्कूल में सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि जीवन में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करेंगे न ही रिश्वत लेंगे और न ही रिश्वत देंगे। सभी कार्य पारदर्शिता से करेंगे जनहित में कार्य करेंगे और अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण पेश करेंगे, भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की उचित रिपोर्ट एजेंसी को देंगे। स्कूल डायरेक्टर अशोक कुमार चौधरी व प्रिसिपल अशोक सारस्वत ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी और सत्य निष्ठा के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष में साथ देना चाहिए। हमारे देश की आर्थिक राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बहुत बड़ी विघ्न है। भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने हेतु सभी पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्रों में एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बैंक द्वारा स्कूलों सहयोग से अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
बैंक अधिकारियों की ओर से विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक हेमन्त कुमार क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी नीरज झा एवं प्रबंधक सचिन यादव ने छात्र-छात्राओं की हौसला-अफजाई की ।