-प्रत्येक उपभोक्ताओं के साथ सम्मानित ढंग से व्यवहार करें विघुत विभाग: श्रीकांत
-कुम्भ मेला में विद्युत विभाग का योगदान नहीं भुलाया जा सकता: हरिशंकर दास
वृन्दावन। कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक-2021 को सफल बनाने में योगदान देने के लिए विघुत विभाग के अधिकारियों/संविदा कर्मचारियों का सम्मान समारोह पागल बाबा बिजली घर पर शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा द्वारा शॉल पहनाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित करते हुए उम्मीद जताई कि हर उपभोक्ता के साथ सम्मानित ढंग से व्यवहार करे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकांत शर्मा ने वृक्षारोपण कर किया। इसके बाद ठा.बांकेबिहारी लाल के जयघोष के मध्य वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां उनका पुष्पवर्षा कर करतल ध्वनि के साथ सभी ने तहे दिल से स्वागत किया। इस अवसर पर ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग ने कुम्भ मेला में जितनी शिद्दत और लगन के साथ अपनी सेवाएं दी हैं, उसके लिए सरकार अभिनंदन करती है और विद्युत सब स्टेशन में आने वाले प्रत्येक उपभोक्ताओं के साथ सम्मानित ढंग से व्यवहार करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जहां-जहां भी सफलता के मापदंड स्थापित किए जा रहे हैं, उसमें उ.प्र. के इंजीनियरों का भी हाथ है। अनेकों बार काम के आधार पर प्रदेश के इंजीनियरों ने यह साबित करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हमारे लिए भगवान है उन्हें उचित सम्मान और सत्कार दिया जाए। उपभोक्ता की शिकायत जिस स्तर की है उसका उसी स्तर पर निराकरण किया जाए।
समारोह में पधारे महंत बलराम दास महाराज ने कहा कि वृन्दावन में हुए कुम्भ महोत्सव को सफल बनाने का श्रेय ऊर्जा मंत्री को जाता है। इस कुम्भ की ख्याति देश -विदेश में हुई है। इसके लिए संत समाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा। महंत हरिशंकर दास महाराज ने कहा कि वृन्दावन कुम्भ की व्यवस्था सभी कुम्भों से सर्वोत्तम रही। विद्युत विभाग का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। अपने क्षेत्र में बहुत ही सुदृढ़ तरीके से विभाग ने काम किया है। संत राधाप्रसाद एवं मोहिनीबिहारी शरण ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने जो उल्लेखनीय कार्य किया है उसी का परिणाम है कि सम्मान करने सरकार खुद चलकर आयी है।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आई.ए.एस. अमित किशोर ने कहा कि पागलबाबा विद्युत उपकेन्द्र वाकई में एक आदर्श उपकेन्द्र है। यहां व्याप्त हरियाली एवं सुरम्यता अद्भुत है। प्रदेश के 1024 अन्य विघुत स्टेशनों को पागलबाबा उपकेन्द्र जैसा आदर्श उपकेन्द्र होने की आवश्यकता है।
कुम्भ मेला को सफल बनाने के लिए अधिशासी अभियन्ता राजीव कालरा उपखण्ड अधिकारी विकास शर्मा अवर अभियन्ता दीपक कुमार शैलेन्द्र कुमार सिंह वी.के. शर्मा नेमप्रताप सिंह संजय यादव वी.के. सिंह, विजेन्द्र सिंह विजय सिंह अंकुर शर्मा यशपाल सिंह अनूप गौड़ रवि कुमार धर्मेन्द्र गोस्वामी धर्मेन्द्र शर्मा नवनीत राणा विजय पाठक राजेश आनंद महेश चौधरी ताराचन्द्र एवं वीरेश शर्मा का सम्मान किया गया। समारोह में वरिष्ठ पार्षद एवं उपनेता राधाकृष्ण पाठक वैभव अग्रवाल भाजपा नगर अध्यक्ष पं.विनीत शर्मा प्राणवल्लभ दुबे अभिनव मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।