मथुरा। शहरी क्षेत्र में आगामी दो-तीन दिन गोकुल बैराज से आने वाली गंगा जल की आपूर्ति जल शोधन संयंत्र में सिल्ट आ जाने के कारण ठप्प रहेगी इसलिए नगरवासी जल को स्टोरेज करके रखें।
इस संबंध में ड्रेनेज एवं सीवरेज इकाई जल निगम के परियोजना प्रबंधक योगेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर गंगा कैनाल (पालडा जनपद बुलंदशहर) से गंगाजल की सप्लाई गोकुल बैराज के जल शोधन संयंत्र तक आती है । गंगा नदी में सिल्ट की मात्रा अधिक आ जाने से जलापूर्ति बंद कर दी गई है जिसके चलते आगामी एक-दो दिन मथुरा शहर के 1 दर्जन से अधिक क्षेत्रों में सप्लाई में बाधा रहेगी।
नगर आयुक्त अनुनय झा का कहना है कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर भेजकर पेयजल समस्या को नियंत्रण में किया जा सके।