मथुरा। बारिश के दौरान नाले में डूबकर मरे दोनों युवक के परिजनों से मिलने के बाद राष्ट्रीय लोकराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने सरकार से मुआवजा और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर नगर निगम का ध्यान अपने-अपने कामों पर होता तो निश्चित रूप से इस तरह की दुर्घटनाएं रोकी जा सकती थीं। सबका ध्यान धन कमाने पर लगा हुआ है लापरवाही से आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। जतिन और अरमान का असमय जाना केवल एक मात्र घटना नहीं है। उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ हैं एवं न्याय दिलाने के लिए जिस भी हद तक संघर्ष करना पड़ा तो किया जाएगा। हम पुन: सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद एवं एक सरकारी नौकरी दी जाए।
किसान नेत्री राधा चौधरी ने कहा कि जगह-जगह गहरी नालियां नालें और सीवर के ढक्कन आयरन खुले मिलते हैं। बहुत सारी दुर्घटनाएं तो जनता के सामने भी नहीं आ पातीं। प्रशासन भी उन पर लीपापोती करता रहता है। इन सब के खिलाफ एक जन आंदोलन बड़ा आवश्यक हो गया है इन दोनों बच्चों को न्याय मिलना ही चाहिए और इसके लिए हम हर स्तर से जन आंदोलन करने को तैयार हैं। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश राही ने कहा कि यह घोर लापरवाही है। इतनी बड़ी दुर्घटना हो जाने के उपरांत भी अभी तक किसी भी तरह की आर्थिक मदद एवं दोषियों पर कार्यवाही नही हुई है।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोक राज पार्टी के महासचिव डॉ देवेंद्र गुलशन महासचिव संगठन महावीर वशिष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मारुति सिंह युवा जिला महासचिव विनीत फौजदार युवा नगर अध्यक्ष प्रवीण पहलावत आशीष ठाकुर सागर भोटियां किशन कुमार एवं अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चित्रसेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।