मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन मे कार्यालय अधीक्षक के पद से मदन मोहन 32 वर्ष की से्वा करते हुए 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने पर स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर निगम मथुरा वृंदावन के समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन कार्यालय प्रांगण में आयोजित किया। इस अवसर पर मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने मदन मोहन को निष्ठावान बताते हुए कहा की में जब सभासद था तभी से मदन जी को जानता हूँ।
नगर निगम द्वारा स्वच्छता प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मदनमोहन को तत्कालीन नगरआयुक्त रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं सील्ड से सम्मानित किया गया था ।विदाई समारोह में अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी मुख्य अभियंता सिविल एल एन सागर एवं एस. के. मिश्रा अधिशासी अभियंता अनिल रंजन सहायक अभियंता क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव रामानंद त्यागी मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अवर अभियंता पवन यादव डॉ.श्यामपाल सिंह यादव लेखाकार पार्षद राजवीर चौधरी सुरेश तोमर कौशल किशोर हेमंत अग्रवाल उमेश भारद्वाज राजीवराज पाठक मदन मोहन श्रीवास्तव राजेंद्र पटेल अजय सिंह यशपाल सिंह विनोद भारद्वाज अशोक शर्मा प्रेमचंद रामदास चतुर्वेदी बेसिक शिक्षक वेलफेयर संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी अखिल भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष उत्तमचंद सहजना बंटी चौटाला मदन मोहनअग्रवाल एडवोकेट अध्यक्ष बाल रामलीला कमेटी मथुरा लछमन प्रसाद शर्मा लेखाकार पवन चतुर्वेदी सहायक लेखाकार अभिनव शुक्ला सहायक लेखाकार एवं राजकुमारी शर्मा स्टेनो ओम प्रकाश टीवी कलाकार सिंगर एवं सैकड़ों कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी ने मदन मोहन कार्यालय अधीक्षक को स्मृति चिन्ह एवं माला दुपट्टा पहनाकर विदाई दी।