मथुरा । कोरोना काल के चलते कई महीनों से सोया हुआ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग बुधवार से पुन: जाग गया है। आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दूध विक्रेताओं के सैंपल भरे वही कई मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन टेबलेट और सीरप के नमूने लिए।
खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में कई स्थानों पर पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें टीम ने सबसे पहले आर्य समाज रोड रेल फाटक पर दूध विक्रेताओं के यहां से दो नमूने दूध के लिए गए। उसके बाद टीम में कृष्णापुरी तिराहा से एक नमूना दूध का लिया गया फिर भरतपुर गेट से टीम ने एक नमूना दूध का लिया गया।
टीम ने कोसीकला में तरुण बृजवासी डेरी के यहां कार्रवाई की वहां से टीम ने मूल पैक मदर डेयरी ब्रांड का दूध का नमूना लिया उसके बाद टीम ने मथुरा शहर के राधा नगर में शर्मा मेडिकल स्टोर से मल्टी विटामिन टैबलेट का नमूना तथा सौख रोड स्थित नवीन मेडिकल स्टोर से मल्टीग्रिक सिरप का नमूना श्वेता मेडिकल स्टोर अदिति मेडिकल स्टोर बाईपास स्थित माधवपुरी से डाइजीन सीरप का नमूना पुराने आईटीओ चौराहे स्थित भोले बाबा मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन सीरप का नमूना लिया गया। डी ओ डॉ. गौरी शंकर के अनुसार टीम अब लगातार जनपद में छापा मार कार्य वाही करती रहेगी । टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी डॉ शैलेंद्र रावत देवराज सिंह गजराज सिंह नंदकिशोर सोमनाथ तथा मुकेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। चैकिंग के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर वालों को खाद्य लाइसेंस बनबाने हेतु जागरूक किया।