मथुरा। नगर निगम की सदर बाजार डिस्पेंसरी में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 14 जून सोमवार से रेहड़ी पटरी दुकानदार फल सब्जी विक्रेता, आटो रिक्शा, रिक्शा व बस चालकों के टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। आज भी काफी संख्या में मजदूर वर्ग के लोगों के वैक्सीन लगाई गई।
नगर आयुक्त अनुनय झा के अनुसार इस कैम्प में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के दो दिन में कुल 113 श्रमिकों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह कम्प्यूटर आपरेटर योगेश सारस्वत दीपक पचैरी राजेश सैनी अमित कुमार जाहिद खां एवं सामाजिक दूरी का पालन कराये जाने हेतु प्रवर्तन दल के कर्मचारी उपस्थित रहे।