मथुरा। शहर के bsa कालेज के समीप द्वारिकापुरी में चिकित्सक के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस व स्वांट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी हुई सम्पत्ति, असलाह व कार बरामद की है। घटना के संबंध में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गुरूवार की दोपहर को द्वारिका पुरी में बदमाशें ने डा. हरी सिंह सौलंकी के घर में घुसकर पिस्टल तानकर परिजनों से नगदी, जेवर, मोबाइल फोन आदि की डकैती की घटना को अंजाम दिया था।
घटना के संबंध में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर जानकारी देते हुए।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुये घटना का पर्दाफाश करते हुये राजीव पुत्र सत्यवीर सिह निवासी ग्राम बालौर थाना सिटी बहादुरगढ जनपद झज्जर हरियाणा हाल निवासी सैक्टर 09-मकान नं0 2726 बहादुरगढ जनपद झज्जर हरियाणा, अनिल शर्मा पुत्र प्रेमनारायण शर्मा निवासी कंडोली कला थाना उदयपुर जिला रायसैन (मध्यप्रदेश) विष्णु शर्मा उर्फ भोलू पुत्र मुकेश पण्डित निवासी राधेश्याम कालौनी थाना गोविन्द नगर, श्याम सुन्दर शर्मा पुत्र मुकेश पण्डित निवासी राधेश्याम कालौनी थाना गोविन्द नगर हरीशर्मा पुत्र केशवदेव शर्मा निवासी छरौरा थाना वृन्दावन को लक्ष्मीनगर फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कब्जे से 15 हजार रूपये नगद, एक हार व दो कंगन ,एक आधार कार्ड, लूटा हुआ एक एचटीसी मोबाइल ,लूटा हुआ फास्टट्रेक बैग, एक पिस्टल, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।