मथुरा। रूकमणि विहार और कृष्णा विहार आवासीय योजना के 7 प्लाट के लिए सोमवार को हुई ई-नीलामी से मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण का ख़जाना लबलबा हो गया है। इन 7 प्लॉटों की नीलामी में प्राधिकरण को करीब एक अरब 12 करोड रुपए की बेहिसाब आय हुई है।प्राधिकरण के इतिहास में ये अपने आप में एक रिकार्ड माना जा रहा है।
आज रूकमणि विहार में मात्र 50 मी का एक प्लॉट 2 करोड़ 4 लाख रुपए में बिका है वहीं 547.97 मी का प्लॉट 50 करोड़ 45 लाख 46 हजार 392 रुपए में नीलम हुआ है। इसके अलावा 518.80 मी का 7 करोड़ 58 लाख 5700 रु का तथा 501.32 मी का 7 करोड़ 58 लाख 1 हजार 730 रु में 297. 58 मी का 43 करोड़ 54 लाख 5 हजार 995 रु में जबकि कृष्णा विहार में 196.49 मी का प्लॉट 66 लाख 73 हजार 840 रु में 200 मीटर प्लॉट 56 लाख 80 हजार रुपए में बिका है। विकास प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी के अनुसार कल चैतन्य विहार कृष्ण विहार राधापुरम के बचे हुए प्लॉटों की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कल आखिरी दिन नीलामी के पश्चात अगले माह हनुमत विहार कालौनी के लकी ड्रा की तैयारी में विभाग जुट जायेगा। इस कालौनी में प्लाट आवेदन की अन्तिम तारीख 31 जुलाई है।