मथुरा। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले शिक्षा से वंचित बच्चो को वर्ष 2008 से शिक्षा संस्कार एवम समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा द्वारा हर त्यौहार एवं पर्व इन जरूरतमंद बच्चो के बीच मनाते है।
इसी श्रृंखला में दीपों एवं खुशियों का पर्व दीपावली मनाई गई । उन्होंने बच्चो को दीपावली के महत्व के बारे में बताया तथा उन्हें दीपक फुलझड़ी मोमबत्ती मिठाई खील खिलौने पूजा सामग्री वितरित की। किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केन्द्रों के संचालक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि सभी त्यौहार एवं पर्व गरीब एवम जरूरतमंद बच्चो एवम परिवारों के बीच जाकर उन्हें खुशियां बांटे तथा भाईचारे का संदेश दे।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति सदस्य सीमा शर्मा, कुमकुम राजपूत, निशा राजपूत, तनु चौहान, पुष्पा सिंह, झलक चौहान, नरेंद्र राजपूत, पीयूष कुमार, मोनू राजपूत एवं सेकडो बच्चे उपस्थित रहे।