मथुरा। स्वच्छता ही सेवा – 2025 अभियान के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में 156 घंटे का महा सफाई अभियान का शुभारंभ नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा श्रमदान कर किया गया।
स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान प्रधानमंत्री के जन्मदिन (17 सितम्बर) से लेकर पूज्य बापू की 156वीं जयंती (02 अक्टूबर) तक लगातार चलाया जा रहा है।
26 सितम्बर को सुबह नगर आयुक्त जग प्रवेश के नेतृत्व में वार्ड संख्या 28 औरंगाबाद (द्वितीय) तथा वार्ड संख्या 10 औरंगाबाद (प्रथम) क्षेत्र में इस महाअभियान का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान, सफाई मित्र एवं नागरिक उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने गणेश मंदिर के सामने मुख्य मार्ग तथा आसपास क्षेत्रों में स्वयं पॉलिथीन एवं कूड़ा-कचरा इत्यादि को एकत्रित कर सफाई की एवं अभियान शुरुआत की। उनके साथ सफाई कर्मियों, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि एवं नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।

अभियान के अंतर्गत नगर निगम मथुरा-वृंदावन द्वारा विभिन्न वार्डों में सतत सफाई कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वार्ड संख्या 21 चैतन्य विहार फेस-2 आनंद वाटिका में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
साथ ही, स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार की उपस्थिति में मथुरा-वृंदावन , जनरलगंज स्थित मथुरा नगर निगम सभागार में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया जिसमें सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छ जीवनशैली के लिए जागरूक किया गया।
इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान, नगर निगम टीम, नगर निगम की आईसी टीम ,स्थानीय नागरिकों, स्वच्छ सारथी क्लब तथा स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से वार्ड-वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में लोगों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने तथा स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
















Views Today : 2134