लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना से दिवंगत हुए पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का बड़ा ऐलान किया है। भारतीय प्रेस काउंसिल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरत्न ने इस घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
उत्तर प्रदेश का सूचना विभाग दिवंगत पत्रकारों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है जिससे जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जा सकें। यह जानकारी सीएम योगी के मीडिया सलाहकार सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी है।
30 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के हित में बड़ा ऐलान किया।
बता दें कि कोरोना काल में कवरेज के दौरान कई पत्रकार कोरोना से संक्रमित हो गए थे और कईयों का निधन हो गया. ऐसे में उनके परिजनों के सामने भरण-पोषण की मुश्किल आ गई है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है। इससे पहले योगी सरकार ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने का निर्णय लिया है।