मथुरा। समूचे मथुरा वृंदावन क्षेत्र में 15 जून तक यदि सभी नालों की तली झाड़ सफाई नहीं हुई तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपने खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अलावा किसी भी हाल में भूतेश्वर चौराहा और नए बस स्टैंड पुल के नीचे जलभराव नहीं होना चाहिए। उक्त चेतावनी आज मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुनय झा ने शहर की मलिन दलित अल्पसंख्यक बस्तियों का निरीक्षण करने के दौरान दी है। शनिवार प्रातः नगर आयुक्त अनुनय झा दल बल के साथ औचक निरीक्षण पर निकले। सर्व प्रथम वह वार्ड सं. 48 होलीगली, 27-रानी मंडी एवं 28-नवनीत नगर पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन कार्य कराते हुए मिली।
इस दौरान उन्होंने सौंख रोड से मंडी चौराहे तक नाला सफाई कार्य को देखा। भूतेश्वर अंडरपास पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु सहायक अभियंता जलनिगम (सीवरेज एंड ड्रेनेज) अवर अभियंता जलनिगम (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) एवं सहायक अभियंता जलकल को कार्य योजना प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने शेष क्षेत्र के नालों की सफाई कार्य 15 जून तक पूर्ण कराये जाने की डेट तय की है।
निरीक्षण के दौरान वार्ड 48 होली गली में जाटव बस्ती, वार्ड 27- रानी मंडी में वाल्मीकि बस्ती एवं वार्ड 28 की मलिन बस्ती बाग काजियान में विशेष स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत सफाई, एन्टीलार्वा का छिड़काव, नाली सफाई एवं सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्थाओं हेतु आदेश दिए। भूतेश्वर चौराहा सौंख रोड से मंडी चौराहे तक नाला सफाई कार्य का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को सम्पूर्ण क्षेत्र में नाला सफाई कार्य 15 जून तक पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा नाला सफाई के उपरान्त निकाली गयी सिल्ट को भी तत्काल हटवाया जाये।
निरीक्षण में क्षेत्र के पार्षदगण दीपक गोला मूलचन्द्र गर्ग पार्षद प्रतिनधि राम कृष्ण चतुर्वेदी रामू क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एस.एस. यादव स्वच्छता निरीक्षक दीपक कुमार के.के. सिंह नीरज कुमार राजकुमार लवानिया सहायक अभियंता राधेश्याम अवर अभियंता पवन कुमार इरशाल अहमद कुंवरपाल एवं क्षेत्रीय सफाई पर्यवेक्षक महेश काजू आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.