मथुरा । शनिवार को वृंदावन में टूरिस्ट फेसिलिटी सेंटर पर आयोजित सादा समारोह में एक हजार से अधिक लोगों को कोविड की दूसरी लहर के दौरान लॉकडाउन के चलते रोजगार से वंचित जरूरतमंदों को जिला प्रशासन व समाजसेवियों के सहयोग से राशन किट वितरित की गई । इसकी शुरूआत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने करते हुए कहा कि अब प्रत्येक दिन यहां राशन किट वितरित की जाएगी।
उन्होंने कहा यह वितरण समाजसेवियों के सहयोग से हो रहा है। यहां प्रतिदिन सुबह आठ से दस बजे तक यह राशन किट वितरित की जाएगी। इसमें दस किलो आटा, पांच किलो चावल, चीनी, मसाले आदि शामिल हैं जो भी व्यक्ति जरूरतमंद है, इस किट को यहां से ले सकता है। पहले दिन राशन किट को प्राप्त करने के लिए बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग टीएफसी पहुंचे। 1008 लोगों को किट दी गई।
इस दौरान उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेंद्र प्रताप एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह सहित समाजसेवी और जीएलए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल कल्याण करोति के सचिव सुनील शर्मा मेघश्याम वार्ष्णेण उज्जवल ब्रज समिति के सचिव अनंत शर्मा आदि मौजूद रहे।