मथुरा, (राजपथ मथुरा ब्यूरो)। महानगर के रोटीगोदाम क्षेत्र में आज दोपहर गैस एजेन्सी पर सरे आम हुई लूट की बारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली गई। हथियारबंद चार बदमाश वाईक पर सवार होकर लाखों रूपये की लूट कर हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार अंतर्गत पॉश कॉलोनी कृष्णापुरी के समीप रोटी गोदाम क्षेत्र में श्रीकृष्णा गैस एजेन्सी का कार्य होता है। जिसमें कार्यरत कैशियर ऋषिकान्त पुत्र प्रताप सिंह निवासी बालाजीपुरम हॉकरों के साथ गैस के सिलेण्डरों के लेन-देन का काम कर रहा था। दोपहर 2 बजे एक युवक मुंह पर मास्क लगाये हुए अपाचे पर सवार होकर आया और उससे 10 मीटर दूर जाकर खडा हो गया। तभी रोटीगोदाम क्षेत्र से तीन युवक उसके पास आये और उससे रकम से भरा थैला छीनने लगे कैशियर ने तत्काल हॉकरों को आवाज मारी तो बदमाशों ने उस पर तमंचा तानते हुए नजदीक आये हॉकरों पर लाल मिर्च का पाउडर फैंक दिया जिससे सबकी आंखों में जलन होने लगी इससे पहले कि वह मिर्च के पाउडर से निजात पाते पलभर में ही चारो लुटेरे हॉकर से करीब डेढ लाख रूपये के नोटो से भरा थैला छीनकर तमंचा लहराते हुए भाग
गये। कैशियर व हॉकर भजनलाल, सरजीत, विनोद, निरोती ने जब हल्ला मचाया तो पडौसियों ने उन पर ईंट-पत्थर भी फेंके इसके बावजूद भी लुटेरे भागने में सफल रहे।
लूट की घटना की सूचना पाकर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, सिओ रिफायनरी अभिषेक तिवारी, सदर कोतवाल शशि प्रकाश शर्मा, शहर कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा, हाईवे कोतवाल विनोद कुमार मौके पर पहुंच गये।