होशियार सिंह
बाजना। यमुना एक्सप्रेस-वे के पास बने शहीद पंकज नौहवार के स्मारक स्थल पर शहीद दिवस मनाया गया जिसमें हवन यज्ञ कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों ने समां बांधा। शहीद पंकज को याद करते हुए शहीद दिवस के अवसर पर क्षेत्र के युवकों द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे के निकट शहीद पंकज नौहवार की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपे।
ज्ञात रहे कि बडग़ांव में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-17 हेलिकॉप्टर में मथुरा का लाल पंकज कुमार नौहवार शहीद हो गया था। पंकज एयरमैन पद पर तैनात थे। शहीद होने की खबर लगते ही पूरा मथुरा शोकमग्न हो गया था। पकंज मूलत: मथुरा के बाजना के जरेलिया गांव के रहने वाले थे। वह तीन फरवरी 2019 को छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर गए थे।
इस अवसर पर शहीद पंकज नौहवार के पिता सूबेदार नौहवत सिंह अजय नौहवार राकेश नौहवार संदीप नौहवार पूर्व ब्लाक प्रमुख नौझील ललित चौधरी युवा समाजसेवी सोनू प्रधान मुडिलिया बच्चू सिंह आर्य भाकियू मिडिया प्रभारी मथुरा शिवकुमार तौमर संगठन मंत्री अमित चौधरी रोहिताश काका शंकर सिंह मास्टर जी राहुल चौधरी कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौधरी अजय सरपंच दिनेश चौधरी कैलाश चौधरी कादर खान के साथ सैकड़ों ग्रामीण मोजूद रहे।