वृंदावन। शहर के एक प्रमुख स्कूल की दो छात्राओ के यकायक गुम हो जाने से लोग सकते में आ गए है। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदद्मा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चैतन्य विहार इलाके के संदीपनी मुनि स्कूल की दो छात्रा रहस्यमय तरीके से गायब होने से की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । एसपी सिटी एम पी सिंह के अनुसार पुलिस टीम जांच में जुटी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल से घर के लिए निकली कक्षा 11 की दो छात्राएं गायब हो गई हैं। लापता एक छात्रा के पिता ने संदीपनी मुनि स्कूल पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी और उसकी सहेली दोनों ही एक ही कक्षा में पढ़ती हैं दोनों कल स्कूल गई थी। जब दोनों काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन से जानकारी ली तो उन्होंने संतोशजनक जबाब नहीं दिया । उन्होंने बताया कि 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन दोनों बच्चियां अभी तक घर नहीं लौटी है।