कुम्भ मेला वृंदावन में बीड़ी सिगरेट पान मसाला तम्बाकू की नहीं होगी बिक्री
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक-2021 मेला कार्यालय में मेला व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि लोक निर्माण, जल निगम, बिजली एवं सीवरेज ड्रेनेज विभाग के अधिकारी अपना कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें अन्यथा विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु एवं महात्मा साधु संतों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
डीएम ने कडे शब्दों में लोक निर्माण जल निगम बिजली एवं सीवरेज ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 24 घंटे में सभी कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करायेंगे और उसकी प्रगति रिपोर्ट मेला अधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे जिससे सत्यापित टीम द्वारा कराये गये कार्यों का सत्यापन कराया जा सके।
श्री चहल ने मेला व्यवस्थाओं के संबंध में सभी विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली और उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से गुणवत्ता के साथ कार्य करें और होने वाली समस्याओं से तत्काल मेला अधिकारी एवं मुझको अवगत करायें जिससे समस्या का निराकरण किया जा सके।
डीएम ने सख्त निर्देश दिये कि कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक-2021 मेले में कोई भी दुकान दार बीड़ी सिगरेट पान मसाला तम्बाकू की विक्री नहीं करेगा यदि कोई दुकानदार करता हुआ पायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ नगर निगम एवं उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये हैं कि एक टीम बनाकर सभी अवैध पोस्टर, बैनर, होर्डिग्ंस को हटाना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ गौरव ग्रोवर ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं के प्रति अपना व्यवहार सही बनाये रखें और सरकारी विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों को जिन पर अपना आईडी कार्ड या किसी मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया गया पास हो तो उसे जाने दें। साथ ही सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी पर जो भी आईडी कार्ड या पास है उनके वाहन को भी जाने दिया जाये।
बैठक में नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार मांदड एसपी सुरक्षा रोहित मिश्रा अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी उप जिलाधिकारी सदर/उप मेलाधिकारी क्रान्ति शेखर सिंह डिप्टी कलेक्टर संदीप वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Wow, amazing weblog format! How lengthy have you been running a blog for?
you made blogging glance easy. The whole look of
your web site is wonderful, as smartly as the content!
You can see similar here sklep internetowy
Hi there, I discovered your site by means of Google while looking for a similar subject, your site got here up, it appears to be like great.
I have bookmarked it in my google bookmarks.
Hi there, just became alert to your weblog thru Google, and located that it
is really informative. I am going to watch out for brussels.
I will be grateful should you continue this in future. Numerous other people will be benefited from your
writing. Cheers! I saw similar here: Ecommerce