मुंबई । विश्व बाजार की तेजी के बीच रिजर्व बैंक (आरबीआई) के चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास अनुमान के यथावत रहने से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार झूम उठा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.06 अंक अर्थात 0.55 प्रतिशत की छलांग लगाकर 65995.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 107.75 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की उड़ान भरकर 19653.50 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा, जिससे बाजार को बल मिला। इस दौरान मिडकैप 0.66 प्रतिशत की तेजी लेकर 32,077.66 अंक और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत मजबूत होकर 37,860.58 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3801 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2312 में तेजी जबकि 1334 में गिरावट रही वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 39 कंपनियाें में लिवाली जबकि 10 में बिकवाली हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे। आरबीआई ने आज चालू वित्त वर्ष की चौथी द्वमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों के साथ ही चालू वित्त वर्ष के आर्थिक विकास अनुमान को भी यथावत रखा। इससे निवेश धारणा सकारात्मक रही, जिससे बीएसई के दूरसंचार के 0.35 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 19 समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान रियल्टी 3.01, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.47, कमोडिटीज 0.56, सीडी 0.63, एफएमसीजी 0.41, वित्तीय सेवाएं 0.78, हेल्थकेयर 0.49, आईटी 0.71, यूटिलिटीज 0.44, धातु 0.40, टेक 0.55 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.12 प्रतिशत की बढ़त पर रहे।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी तेजी रही । इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36, जर्मनी का डैक्स 0.66, हांगकांग का हैंगसेंग 1.58 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि जापान के निक्केई में 0.26 प्रतिशत की बढ़त रही।