मथुरा । झुग्गी झोपड़ियों एवं गरीब परिवारों के शिक्षा से वंचित बच्चो को शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चन्द्र शर्मा द्वारा संचालित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निशुल्क शिक्षा केन्द्रों पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। बच्चो को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन एवं उनके आदर्शो के बारे में जानकारी दी गई। बच्चो को पुरस्कार एवं बिस्कुट एवं मिष्ठान प्रदान किया गया । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल सेंटर्स के संचालक सतीश चन्द्र शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम में स्ट्रीट स्कूल सेंटर्स के कार्यकर्ता कु तन्नू चौहान रेखा विकाश शर्मा सीमा शर्मा नरेंद्र प्रीति एवं स्ट्रीट स्कूल पर पढ़ने वाले काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।