मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने सोमवार को वृंदावन में रमणरेती क्षेत्र में रशियन बिल्डिंग के सामने बनाई जा रही अवैध कालोनी को तहस नहस कर दिया। यहाँ विकसित की जा रही सड़क, बाउंड्री, सीवर, नाली आदि को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। सड़क स्थल पर गड्डे खोद दिए। पिछले सप्ताह भी विकास प्राधिकरण ने वृंदावन क्षेत्र की चार कालोनियों को ध्वस्त किया था।
वृंदावन में श्री ठाकुर ब्रज गोपाल जी ट्रस्ट द्वारा अधिकृत ट्रस्टी बाबू गणेश शरण अग्रवाल पुत्र गोविंद प्रसाद अग्रवाल एवं अन्य द्वारा 4 हजार वर्ग मीटर में एक अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। यह निर्माण इस्कान मंदिर के पीछे राशियन बिल्डिंग के सामने किया जा रहा था। इसके खिलाफ प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या 03/ 2024 -25 योजित किया गया। इस अवैध कॉलोनी का मानचित्र स्वीकृति के लिए प्रस्तुत न किये जाने तथा स्थल पर विकास कार्य लगातार करने पर सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा 20 जून 2024 को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किए गए थे।
उक्त के क्रम सड़क सोमवार को थाना वृन्दावन रमनरेती पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर तथा पुलिस बल की उपस्थिति में कॉलोनी में सड़क की इंटरलॉक टाइल सीवर लाइन वाउंड्रीवाल नाली गेट आदि को ध्वस्त कर दिया गया। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई ने आसपास खलबली मचा दी। जेसीबी से सड़क खोद दी गई। सीवर के लिए डाली गई पाइप लाइन को भी खोद दिया गया। अंडर ग्राउंड पाइप उखाड़ कर गेट गिरा दिया। इस कर्रवाई के दौरान जैसीबी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अशोक कुमार चौधरी दिनेश कुमार अवर अभियंता और प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा। उपाध्यक्ष एस बी सिंह द्वारा बार बार आम लोगों से अपील की जा रही है कि किसी भी कॉलोनी में भूखंड क्रय -विक्रय करने से पूर्व प्राधिकरण से जानकारी अवश्य कर लें। अवैध कालोनी में खरीद परेशानी और हानिकारक साबित हो सकती है। अवैध कालीनों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण करवाई निरंतर जारी रहेगी।