राशन नहीं कटेगा, हक सुरक्षित रहेगा! फैमिली आईडी पर अफवाहों की हवा निकालते हुए मथुरा प्रशासन का बड़ा बयान
मथुरा। फैमिली आईडी (एक परिवार–एक पहचान) योजना को लेकर फैल रही अफवाहों पर जिला प्रशासन ने करारा प्रहार किया है। जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि फैमिली आईडी बनवाने से न तो राशन कार्ड कटेगा और न ही किसी भी प्रकार की पात्रता पर कोई असर पड़ेगा। राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जिला पूर्ति अधिकारी ने नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा था कि फैमिली आईडी बनने पर गरीब और पात्र परिवारों को मिलने वाला राशन बंद हो सकता है। इस भ्रम को समाप्त करते हुए प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने स्थिति पूरी तरह स्पष्ट कर दी है।
उन्होंने बताया कि जिन परिवारों का राशन कार्ड बनने योग्य है लेकिन अभी तक कार्ड नहीं बन पाया है, वे फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी बनने के बाद भी परिवार किसी भी समय पात्रतानुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, इससे उनकी पात्रता पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
संजीव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन परिवारों की फैमिली आईडी बन चुकी है और जिनके पास अभी राशन कार्ड नहीं है, राशन कार्ड जारी होते ही वही नंबर फैमिली आईडी के रूप में मान्य होगा। इसके बाद संबंधित परिवारों को सभी राशन संबंधी सुविधाएं नियमित रूप से मिलने लगेंगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं और बिना किसी डर के फैमिली आईडी बनवाएं। यह योजना भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी, पारदर्शिता और एक ही पहचान के तहत उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।