मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर रेलवे ग्राउंड की दीवार के किनारे घेराबंदी कर आरोपियों को दबोचा। उनके कब्जे से दो चोरी की मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की गई है।
गिरफ्तारी 10 जनवरी 2026 की रात 21:20 बजे की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विष्णु कुमार (35 वर्ष) निवासी करैया, थाना सहफऊ, जिला हाथरस और विशाल पचोरी (21 वर्ष) निवासी नगला पचौरी, थाना बरहन, जिला आगरा के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा के अनुसार बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 027/2026 के तहत धारा 35(1)/106 बी.एन.एस.एस. व 317(2)/317(5) बी.एन.एस. में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब दोनों के आपराधिक नेटवर्क और पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है।
इस कार्रवाई से वाहन चोरों में हड़कंप मच गया है, वहीं आमजन ने कोतवाली पुलिस की तेज और सख्त कार्रवाई की जमकर सराहना की है।