बीएसए कार्यालय के नाम पर फर्जी कॉल करने वालों से सावधान
शिक्षकों व आम नागरिकों को गुमराह करने की कोशिश, बीएसए ने जारी की चेतावनी
मथुरा। जनपद में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्वयं को बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय से जुड़ा बताकर आम नागरिकों एवं शिक्षकों को फोन कॉल किए जाने का मामला सामने आया है। इन कॉल्स के माध्यम से कार्य कराने अथवा किसी प्रकार का लाभ दिलाने का झूठा आश्वासन देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रत्न कीर्ति ने स्पष्ट किया है कि बीएसए कार्यालय का ऐसे किसी भी कॉल, व्यक्ति या गतिविधि से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह से फर्जी एवं भ्रामक प्रयास है।
बीएसए ने जनपद के समस्त शिक्षकगण एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी कॉल्स से सतर्क रहें और किसी भी व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, दस्तावेज या अन्य विवरण साझा न करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस प्रकार का कोई संदिग्ध कॉल प्राप्त होता है तो तत्काल संबंधित थाना अथवा साइबर सेल में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराएं, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बेसिक शिक्षा विभाग में सभी कार्य पूर्णतः पारदर्शी एवं निर्धारित नियमों के अनुसार ही किए जाते हैं, किसी भी प्रकार के फोन कॉल या अनाधिकृत माध्यम से कार्य कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।