मथुरा। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन मथुरा शाखा द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उल्लासपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण देखने को मिला जिसमें शाखा के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए राहुल चौधरी ने पूर्व अध्यक्षों का सम्मान करते हुए उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। सम्मानित किए गए पूर्व अध्यक्षों में सीए बी.बी. अग्रवाल, सीए एम.एल. चतुर्वेदी, सीए राजेश गुप्ता, सीए कुलदीप अरोड़ा, सीए के.के. अग्रवाल, सीए अमित कुमार अग्रवाल, सीए के.सी. चतुर्वेदी, सीए अश्वनी खंडेलवाल, सीए नितिन अग्रवाल, सीए हरिमोहन अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, सीए राजकुमार अग्रवाल, सीए जितेंद्र चतुर्वेदी, सीए संजीव अग्रवाल, सीए अनुराग खंडेलवाल, सीए रोहित कपूर एवं सीए मुकुल शर्मा शामिल रहे।
सीए राहुल चौधरी ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष शाखा के पथप्रदर्शक हैं जिन्होंने मथुरा शाखा को एक धरोहर की तरह संजोया तथा एक सशक्त शाखा वर्तमान कार्यकारिणी को विरासत में दी। उन्होंने शाखा के स्टाफ उपेंद्र चतुर्वेदी, सौरभ अग्रवाल एवं सुभाष चौधरी का भी सम्मान करते हुए कहा कि स्टाफ संस्था का महत्वपूर्ण अंग है।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सीए लोकेश वार्ष्णेय, सचिव सीए राहुल गर्ग, कोषाध्यक्ष सीए प्रवीन अग्रवाल, सीए आलोक नागर, सीए तरुण गुप्ता, सीए गुलशन खंडेलवाल, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए मानव अग्रवाल, सीए आशुतोष गौतम, सीए लोकेश अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
समारोह के समापन पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को ऊर्जावान पौधे भेंट किए गए ।
कार्यक्रम के अंत में शाखा अध्यक्ष सीए राहुल चौधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन वर्क–लाइफ बैलेंस को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगामी वर्ष में प्रस्तावित शाखा के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की।