गोवर्धन में विकास की रफ्तार तेज, 52 लाख की सीमेंटेड सड़क का लोकार्पण

गोवर्धन। नगर पंचायत द्वारा कस्बे के मथुरा रोड किनारे स्थित गोवर्धन धाम कॉलोनी में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बनी सीमेंटेड (आरसीसी) सड़क का नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा ने विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर चेयरमैन का भव्य स्वागत किया और कराए गए विकास कार्य की सराहना की।
नगर पंचायत द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत मथुरा मेन रोड से सुरेश तिवारी के घर तक तथा मीणा तिवारी से आश्रम तक आरसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है। इस मार्ग के निर्माण पर कुल करीब 52 लाख रुपये की धनराशि व्यय की गई है।
दोपहर के समय नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा ने शिलापट्टिका का पूजन कर पर्दा हटाकर सड़क का लोकार्पण किया और इसे स्थानीय नागरिकों के उपयोगार्थ समर्पित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों से किए गए हर वादे को विकास कार्यों के माध्यम से पूरा किया जाएगा और गोवर्धन के सर्वांगीण विकास के लिए नगर पंचायत लगातार कार्य कर रही है।
स्थानीय वरिष्ठ नागरिक सुरेश तिवारी, मोहनलाल शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, सुनील मिश्रा ने बताया कि वे वर्षों से इस सड़क निर्माण के लिए प्रयास कर रहे थे। सड़क न होने के कारण क्षेत्र में जलभराव और कीचड़ की गंभीर समस्या रहती थी जिससे आवागमन बेहद कठिन हो जाता था। सड़क निर्माण से अब सैकड़ों निवासियों को बड़ी सुविधा मिली है।
लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क उनके दैनिक जीवन को काफी आसान बनाएगी।
चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत इस मार्ग का निर्माण करीब 52 लाख रुपये की लागत से पूर्ण कराया गया है।
कार्यक्रम में सभासद मुकुट सैनी, रूपकिशोर सैनी, श्रीमती रिंकी गुप्ता, बबीता शर्मा, नीतू सोनकर, चांदनी चतुर्वेदी, मीरा शर्मा, दुलारी शर्मा, राजवती सहित केदारनाथ शर्मा, उमेश बाबा, संजय चौबे, मोहित पाराशर, पुनीत मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, अभिषेक त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।