मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल क्लब परिवार द्वारा विगत 1 महीने से जारी ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्री ऑक्सीजन, गरीबों को नि:शुल्क दवाई, आदि सेवा के क्रम में 10 दिन से होम आइसोलेट मरीजों एवं उनके परिवारी जनों को सुबह शाम दोनो टाइम खाने की थाली भेजी जा रही है। इसी क्रम में सेवा के कार्य को आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन के कारण अपने परिवार से व्यापार से वंचित जरूरतमंद लोगों को सूखी राहत खाद्य सामग्री जिसमें 10 दिन के लिए आटा, दाल, चावल, चीनी, नमक, मसाले, आदि शामिल है घर-घर भेजी जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी अजय कांत गर्ग ने बताया कि बहुत से छोटे व्यापार करने वाले जैसे खोमचे वाले रिक्शे वाले चाट वाले आदि अनेक छोटे व्यापारी जो लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हो गए हैं जिनका प्रतिदिन व्यापार के हिसाब से घर का खर्चा चलता था ऐसे लोगों के लिए संस्था द्वारा सूखी खाद्य सामग्री के 10 दिन के राशन के लिए पैकेट बनवाए गए हैं जिनको संस्था के सदस्यों के चिन्हित करने के आधार पर वह सामान उनके घर पर भिजवाए जा रहा है ऐसे यदि कोई लोग या परिवार किसी की नजर में हो तो वह फोन करके उसकी जानकारी दे सकता है ताकि उनके घर पर सामग्री भेजी जा सके
सुनील अग्रवाल मास्टर टंच ने बताया कि विगत 10 दिनों से होम आइसोलेट कोविड मरीजों के घरों पर उनके लिए उनके परिजनों के लिए खाने की थाली भेजने का क्रम लगातार जारी है 90 थाली प्रतिदिन भोजन की सुबह और शाम मथुरा वृंदावन में अलग-अलग जगह पर हमारे आदमी लेकर आ रहे हैं इसी के साथ विगत 1 माह से जरूरतमंदों को खाली ऑक्सीजन सिलेंडर,फ्री ऑक्सीजन की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था, आदि का क्रम भी जारी है साथ ही गरीब व्यक्तियों को फ्री ऑक्सीजन एवं दवाइयों की व्यवस्था संस्था द्वारा कराई जा रही है।
जरूरतमंद व्यक्ति निम्न फोन नंबर पर कॉल करके 8869041266, 6397331649, 9927046636 सामान मंगा सकता है। इस सेवा में दिनेश गोयल रितेश अग्रवाल विभोर तायल विजय अग्रवाल सलेक्शन विवेक अग्रवाल जी एल ए अवधेश अग्रवाल गया वाले राजकुमार खोया वाले ललित अग्रवाल बॉबी गौरव अग्रवाल एडवोकेट शरद अग्रवाल शरद गर्ग संजीव गर्ग चौधरी अनूप अग्रवाल अतुल बंसल नितिन लाल पैथोलॉजी योगेंद्र गोयल ट्रेजरी वाले मनीष अग्रवाल सन्ना अनुराग मित्तल अखिल अग्रवाल खांड वाले संध्या अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल बर्तन वाले रोहित गर्ग पवन अग्रवाल अडूकी वाले सोनू भाई आगरा वाले आदि सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।