मथुरा । जनपद में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर भरपूर है। कई नए अस्पताल मरीजों के लिए प्रारंभ हुए हैं। वृंदावन में पागल बाबा हॉस्पिटल का भी आज कल में शुभारंभ हो जाएगा। 50 बेड के इस अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सिलेंडर 25 कंसंट्रेटर की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है। ट्रस्ट के सदस्य पवन अग्रवाल के अनुसार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता के निरीक्षण के उपरांत अस्पताल में मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी। अस्पताल के लिए चिकित्सक टीम उपलब्ध नहीं होने के कारण परेशानी आ रही है। ट्रस्टी पवन अग्रवाल ने बताया कि इस अस्पताल को नए सिरे से तैयार करने के लिए करीब 70 लाख रूपये व्यय हुए है जिसमें 30 लाख रु का नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है जो 1 महीने में काम करना प्रारंभ कर देगा इसके अलावा 17 लाख रु रुपए की ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन मंगाई गई हैं। नए बेड आदि पर भी काफी खर्च किया गया है।
पागल बाबा श्री लीलानंद ठाकुर हॉस्पिटल ट्रस्ट, वृंदावन के अध्यक्ष श्याम सुंदर मरोडिया के अनुसार पिछले एक हफ्ते से 150 लीटर प्रति मिनट के आक्सीजन प्लांट के ऑर्डर पर नोएडा बेस्ड नामी कम्पनी ने काम शुरू कर दिया तथा साइट पर नया पेयजल हेतु आर ओ प्लांट लग चुका है , रूम में नए AC के साथ हर बेड पर सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप के साथ कंसंट्रेटर भी फिट किए गए हैं । हॉस्पिटल में अलग महिला विंग हेतु 15 नए बेड स्थापित किये जा रहे है । ट्रस्टी पवन अग्रवाल, संदीप मरोडिया का कहना है कि बाबा लीलानंद ठाकुर की कृपा से ब्रजवासियों के लिए ट्रस्ट हर संभव कार्य करने के लिए तत्पर है।