जमुना पार स्थित सीवेज फार्म की खुली बोली कराने की योजना
मथुरा । कोरोना काल में खर्चे के बोझ से दबा मथुरा वृंदावन नगर निगम अब विकास कार्यों के लिए राजस्व एकत्रित करने की जुगत में जुट गया है। बुधवार को इस को लेकर नगर आयुक्त अनुनय झा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की स्टाफ बैठक लेने वाले हैं। करीब डेढ़ साल से नगर निगम की आय पर कोरोना के चलते काफी असर पड़ा है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए निगम में तरह-तरह के खर्चे बेतहाशा हुए हैं। नगर निगम के राजस्व विभाग के मुखिया चीफ राजस्व अधिकारी शिव कुमार गौतम आज जमुना पार स्थित सीवेज फार्म पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहा उनको बताया गया कि निगम की करीब 85 एकड़ भूमि पर काश्तकार विभिन्न प्रकार की फसल करते हैं। इसका ठेका बीते अप्रैल माह में समाप्त हो चुका है। अब नए सिरे से ठेका उठाया जाना है। उन्होंने बताया कि सीवेज फार्म का ठेका उठाने के लिए इस बार ओपन बोली कराने की प्लानिंग है। संभव है यदि एक ही व्यक्ति को ठेका दिया जाए तो इससे करीब एक से डेढ़ करोड रुपए की आय हो सकती है। उनका मानना है कि किसानों पर कोराना काल का अधिक असर नहीं हुआ है सब्जी अच्छी मात्रा में बिकी है और बिक रही है। आम आदमी की आय प्रभावित होने के कारण नगर निगम टैक्स वसूली पर ज्यादा जोर नहीं दे पा रहा है इसलिए आय के अन्य स्रोत तलाशे जा रहे हैं। उनके साथ सीवेज फार्म के निरीक्षण के दौरान कर अधीक्षक उम्मेद सिंह और कर निरीक्षक यादवेंद्र सिंह मौजूद रहे।