मथुरा । जनपद में ऑक्सीजन की कमी की किल्लत को दूर करने के लिए जहां एक और शासन प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है वहीं दूसरी ओर सांसद हेमा मालिनी भी इसके लिए भरसक प्रयत्नशील हैं । उनके प्रयास से कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल मथुरा और सौ- सैया अस्पताल वृंदावन में एक-एक ऑक्सीजन इन्हेंसर मशीन लगाई जा चुकी है । अब पांच और ऑक्सीजन मशीन उन्होंने मथुरा भिजवाई है। यह मशीन आज से बलदेव चौमुंहा फरह मांट नौझील के सामुदायिक केंद्र पर लगाई जा रही हैं ।
फरह में मंगलवार को सामुदायिक केंद्र पर ऑक्सीजन मशीन को लगवाने सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा और भाजपा नेता संजय गोविल पहुंचे । सामुदायिक केंद्र पर ही भाजपा नेताओ ने अपनी मौजूदगी में मशीन को फिट करा कर चालू करा दिया । उसके बाद बलदेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यह मशीन लगाई गई। इन मशीनों के लगने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को काफी लाभ होना निश्चित है। बताया जाता इस मशीन से करीब 5 व्यक्तियों को 25 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उपलब्ध होती है। सांसद के इस प्रयास की सभी ने सराहना की है।