मथुरा। वृंदावन के वीवीआईपी रोड छटीकरा से प्रेम मंदिर तक सौंदर्यीकरण , बेहतर ट्रैफिक सिस्टम विकसित करने के साथ साथ अतिक्रमण हटाने और अधिक से अधिक ग्रीनरी को लेकर सोमवार को मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त जग प्रवेश ने उक्त मार्ग को सुरक्षित एवं भव्यता पूर्ण बनाए रखने के लिए निगम के वृंदावन जोन के स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रेम मंदिर क्षेत्र, छटीकरा मार्ग एवं मुख्य मार्ग पर सौंदर्यीकरण, यातायात सुगमता, अवैध अतिक्रमण, ग्रीन बेल्ट क्षेत्र संरक्षण तथा बिना अनुमति लगे होर्डिंग, बैनर एवं छोटे-बड़े विज्ञापनों की स्थिति की समीक्षा करना रहा।
पूरे क्षेत्र की साफ सफाई,अतिक्रमण, मार्गों पर अव्यवस्थित रूप से रखे फ्लेक्स, होर्डिंग्स एवं विज्ञापन , ग्रीन बेल्ट का गहन अवलोकन किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों पर नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए ताकि मार्ग सुचारू, सुरक्षित एवं सौंदर्यपूर्ण बने रहें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। बिना अनुमति लगाए गए किसी भी प्रकार के विज्ञापनों, होर्डिंग्स एवं फ्लेक्स के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाए।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आर.के. सिंह को निर्देशित किया कि अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जाए जिससे यातायात में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो और मार्ग सुव्यवस्थित स्थिति में रहें। सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक को यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त क्षेत्र में आवारा गोवंश की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर उन्हें सुरक्षित गौशालाओं में भेजा जाए।
क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र में साफ-सफाई की उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, मार्गों पर कहीं भी गंदगी न रहे तथा नियमित स्वच्छता अभियान संचालित किए जाएं।
अंत में नगर आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण, अवैध विज्ञापन एवं ग्रीन बेल्ट संरक्षण को लेकर निरंतर अभियान चलाया जाए तथा पूरे क्षेत्र को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं सौंदर्यपूर्ण स्वरूप प्रदान किया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त के साथ क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) गुलबीर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















Views Today : 10223