मथुरा। महानगर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गहन समीक्षा बैठक सोमवार को सभी संबंधित विभागों के साथ की । यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक में नगर निगम, मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया कि सभी विभाग यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए समन्वित कार्य-योजना तैयार करें तथा आवश्यकतानुसार अपने-अपने स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में यातायात प्रबंधन हेतु विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के साथ साथ सड़क सुधार, अवैध अतिक्रमण निराकरण, संकेतक बोर्ड, प्रकाश व्यवस्था तथा पार्किंग व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर सुव्यवस्थित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा त्योहारों एवं भीड़भाड़ वाले दिनों में विशेष प्रबंध की बात कही गयी ।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन जनहित से सीधे जुड़ा है सभी विभाग समयबद्ध एवं जिम्मेदाराना ढंग से अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुधार, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था, यातायात संकेतों तथा प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर किया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष यातायात प्रबंधन लागू किया जाए तथा त्यौहारों एवं विशेष अवसरों पर वैकल्पिक मार्ग एवं पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाए।
बैठक में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, ब्रज तीर्थ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं रा.) डॉ पंकज वर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर राजीव कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज कुमार, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश राजपूत, प्रशासन नीतू सिंह, एआरएम रोडवेज मदन शर्मा आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

















Views Today : 4219