मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर द्वारा एस आई आर को लेकर आ रही दिक्कतों और समयावधि बढ़ाने की मांग को लेकर सेठबाड़ा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग जल्दबाजी में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कर रहा है। कई बूथों पर बीएलओ को 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि चुनाव आयोग केवल एक व्यक्ति के इशारे पर कार्य कर रहा है। केंद्र सरकार अपने भ्रष्टाचार, वोट चोरी और लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या जैसे कृत्यों को छुपाने के लिए एसआईआर जैसी प्रक्रिया का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव वर्ष 2027 में होने हैं, ऐसे में 4 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक मात्र एक माह में मतदाता सूची का कार्य कैसे संपन्न हो सकता है? इस प्रक्रिया से पहले व्यापक प्रचार-प्रसार और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस पार्टी का मत है कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतदाता सूचियों का कार्य करना चाहिए, जिसे लगभग एक वर्ष की अवधि में पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी एस आई आर को लेकर बहुत जल्द दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता कुंवर सिंह निषाद एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चोरी-छिपे संविधान में संशोधन कर चुनाव आयोग को एकपक्षीय बना दिया है। मतदाता सूचियों के कार्य में लगे बीएलओ और आम जनमानस दहशत में जी रहे हैं। प्रेस वार्ता में जिला प्रवक्ता उमाशंकर शर्मा वैद्य मनोज गौड़ अप्रतिम सक्सेना आदित्य तिवारी तपेश गौतम कसान रिजवी शैलेंद्र चौधरी रवि वाल्मीकि अशोक कुमार भगवान सिंह दिलशाद खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.