मथुरा। सोमवार को श्रीेकृष्ण -जन्मस्थान प्रांगण के भागवत-भवन मेें आदि जगतगुरू शंकराचार्य जी की 2528 वीं जयन्ती परंपरागत रूप से मनायी गयी। इस अवसर पर शंकराचार्य जी की प्रतिमा पर भव्य पुष्प सज्जा की गई । उसके उपरान्त प्रतिमा का पंचोपचार पूजन एवं पंचामृत अभिषेक व आरती कर विधिविधान पूर्वक पूजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि वैदिक सनातन धर्म भारत में पुष्पित एवं पल्लवित हुआ है इसका बहुत बड़ा श्रेय आदि जगतगुरू शंकराचार्य जी को जाता है। पूज्य शंकराचार्य जी द्वारा सनातन धर्म की रक्षा एवं उसके संरक्षण हेतु भारत में चारों दिशाओं में चार पीठ स्थापित की गई । उन्होंने वैदिक सनातन धर्म की लुप्त प्रायः परंपराओं को पुनर्जीवित किया।
इस अवसर पर सं. मुख्य अधिषाशी अधिकारी राजीव श्रीवास्तव विजयबहादुर सिंह अनुराग पाठक रामअवतार अवस्थी महेष चंद शर्मा कृष्णबिहारी पाठक श्रीकृष्ण झा ब्रह्मानन्द मिश्रा आदि उपस्थित थे।