राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) लॉक डाउन के दौरान कस्वा में पुलिस ने चेकिंग में बिना मास्क लगाए बाइक सवारों के चालान काटने की कार्यवाही की है वही दूसरी तरफ लॉक डाउन के नियमो का उलंघन करने पर दुकानदारों के चालान किए।
पुलिस की इस कार्यवाही से लोगो मे हड़कम्प मच गया। पुलिस की सख्ती के बाबजूद भी लोग नही मान रहे है। थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल कस्वा प्रभारी अजय अबाना ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाकर जरूरतमंद समान के अलाबा बाजारों में अन्य दुकाने खुली पाए जाने पर एक दर्जन लोगों के खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही की है। दूसरी तरफ उपनिरीक्षक परविंद्र भाटी द्वारा हाथरस-मथुरा रोड पर चेकिंग अभियान में बिना मास्क लगाए लॉक डाउन का उलंघन करने पर दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटने की कार्यवाही की गयी ।