चालक फरार मुकदमा दर्ज
राया (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय) । जनपद में अवैध बालू मिटटी खनन धड़ल्ले से चल रहा है ,
पुलिस इक्का दुक्का कार्यवाही कर इति श्री कर लेती है।
थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत गांव गढ़ी रूपा के पास हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली सीज किए है । क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अबैध मिट्टी खनन का कार्य जोर शोर से चल रहा है जिसकी सूचनाएं लगातार पुलिस को मिल रही थी रविबार कि रात्रि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल ने सादाबाद रोड गांव रुपा की गढ़ी में चल रहे अवैध खनन पर छापामार कार्यवाही कर मिट्टी भरे दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ ली।
कार्यवाही के दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो जाने में सफल रहे पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली सीज कर कार्यवाही की है पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है ।