सिडनी। भारत ने तीसरे वन डे क्रिकेट मैच में रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से पराजित कर दिया है। भारत की जीत में विराट कोहली का भी विशेष योगदान रहा उन्होंने 81 बॉल पर नाबाद 74 रन बनाये। रोहित ने 125 बॉल पर नाबाद 121 रन बनाये। कप्तान गिल 24 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वन-डे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। रोहित ने 105 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 33वां सैकड़ा पूरा किया। कोहली और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए 130+ रनों की साझेदारी पूरी हो गई है। रोहित इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली अब तक इस प्रारूप में 14235 रन बना चुके हैं और उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगराकार को पीछे छोड़ दिया है। संगकारा ने वनडे में 14234 रन बनाए हैं। इस मामले में कोहली से आगे अब बस सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 18426 रन बनाए हैं।

















Views Today : 8258