मथुरा । विद्युत विभाग ने गोवर्धन एवं बलदेव क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 24 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। टीम द्वारा चलाए गए अभियान से गड़बड़ी करने वालों में खलबली मची रही। एसई देहात विजय मोहन खेड़ा द्वारा हाईलाइन लॉस फीडर क्षेत्र में चेकिंग करने के निर्देश दिए। इस पर एसडीओ गोवर्धन महावीर सिंह के निर्देशन में जेई राधाकुंड अंकुर यादव ने छह स्थान पर ,जेई आन्यौर विकास प्रताप ने छह स्थान पर एवं जेई गोवर्धन महेश आर्य ने पांच स्थान पर बिजली चोरी पकड़ी। विद्युत थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। एक्सईएन गोवर्धन आशुतोष तिवारी के अनुसार 15 घरेलू एवं दो जगह कॉमार्शियल चोरी पकड़ी। बिजली चोरी अतिरिक्त केबल डालकर की जा रही थी। 21 किलोवाट से अधिक घरेलू लोड एवं कॉमार्शियल स्थान पर सात किलोवाट से अधिक लोड मिला। बलदेव क्षेत्र में टीम ने एसडीओ प्रकाश सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया। यहां सात जगह चोरी मिली। लोड 15 किलोवाट से अधिक मिला। एक्सईएन गौरव सिंह के अनुसार बिजली चोरी रोकने एवं बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली चोरी के मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना संभावित है। मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर राजीव गर्ग को भी अधिकारियों ने प्रगति से अवगत कराया है।