मथुरा । शहर में उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर स्थापना के बाद लगातार शिकायत आ रही थी कि स्मार्ट मीटर में रीडिंग अपेक्षाकृत अधिक है जिस कारण बिजली का मासिक बिल काफी बढ़कर आ रहा है। उपभोक्ताओं की इस तरह की शिकायतों के समाधान हेतु विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर के साथ-साथ 5 प्रतिशत उपभोक्ता के चेक मीटर भी लगाए गए हैं इसके परीक्षण में पता चला है कि स्मार्ट मीटर एवं उसके साथ लगाए गए चेक मीटर की रीडिंग में कोई अंतर नहीं आया। महानगर में अब तक 51 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं। इस संबंध में
अधीक्षण अभियन्ता विधुत नगरीय वितरण मंडल मथुरा ई. आर.पी. सिंह के अनुसार उपमोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल संटीक एवं समय से प्रात होगा, बिजली बिल के लिये उपकेंद्र के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। बिजली बिल खपत आदि की जानकारी मोबाइल एप पर मिल जायेगी एवं स्मार्ट मीटर से किसी प्रकार की कोई छेडछाड नही की जा सकेगी। मीटर स्थापित करने वाली कार्यदायी संस्था को असंतुष्ट उपभोक्ताओं के घरों मे स्मार्ट मीटर के साथ चैक मीटर लगाने हेतु भी निदेशित किया गया है ताकि उपभोक्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जा सकें।