मथुरा । जनपद में रेमडेसिवर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है कोई भी व्यक्ति सीएमओ ऑफिस के स्टोर से 1800 देकर प्राप्त कर सकता है। यह इंजेक्शन उन्ही मरीजों के तीमारदारों को दिए जाएंगे जो कि सीएमओ ऑफिस में रजिस्टर्ड अस्पताल है।
उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना गुप्ता ने राजपथ को देते हुए बताया कि जनपद में रेमडेसीविर इंजेक्शन भरपूर मात्रा में मौजूद है। उन्होंने बताया कि केडी मेडिकल कॉलेज और केएम मेडिकल कॉलेज में यह इंजेक्शन सरकार द्वारा फ्री उपलब्ध कराए जाते हैं। इसलिए इन दोनो अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीज इंजेक्शन का कोई चार्ज नहीं दे। इंजेक्शन को लेकर कोई परेशानी हो तो लोग सीएमओ ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।