मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित अग्रसेन महोत्सव 2025 के अन्तर्गत अगले माह 23 सितम्बर को निकलने वाली महराजा श्री अग्रसेन शोभायात्रा की तैयारियों पर विचार विमर्श हेतु शोभायात्रा संचालन समिति की बैठक स्थानीय होटल में मुख्य संयोजक गौरांग सिंघल की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य संयोजक गौरांग सिंघल ने बताया कि इस बार शोभायात्रा में विभिन्न जनपदों के मशहूर बैंड एवं झांकी बुलाई जा रही है जो कि शोभायात्रा को ओर भी ज्यादा आकर्षित करेगी। 18 गोत्रों के स्वागत द्वार के साथ – साथ अन्य द्वार भी बनाए जाएंगे एवं नगर को लाइट टेंट के माध्यम से भव्य तरीके से सुसज्जित कर राजधानी की भांति सजाया जाएगा।
सह संयोजक चिराग अग्रवाल ने महिलाओं की उपस्थिति पर अधिक बल देते हुए कहा कि सभी को शोभायात्रा में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी तथा अधिक से अधिक अग्रबंधुओं से संपर्क कर उनको शोभायात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा ।
मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल एवं सह प्रभारी जगत बहादुर अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल, प्रधानमंत्री सुभाष अग्रवाल सिक्का, तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल मंत्री कृष्ण मुरारी नेता जी ने शोभायात्रा में प्रत्येक अग्रबन्धु से शामिल होने का आग्रह किया तथा बताया कि शोभायात्रा निकलने का मार्ग पूर्ववत ही रहेगा। शोभायात्रा को ओर भी भव्य एवं दिव्य बनाने के लिये युवाओं को जिम्मेदारी दी गयी है।
बैठक में शोभायात्रा संचालन मंडल के सदस्य गौरहरि सोनू, रोहित अग्रवाल, दीपक सिंघल, अंकुर सर्राफ, अंकित बंसल, विकास अग्रवाल, संजीव गोयल, नवीन अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, संजीव अग्रवाल, योगेन्द्र गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।