मथुरा। “हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता” अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को महानगर में भव्य तिरंगा वाईक रैली निकाली गई। इस दौरान आध्यात्मिक नगरी मथुरा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के रंग में सराबोर नजर आई। विभिन्न मार्गो पर देश प्रेम का संदेश देते हुए बाईक सवार दिखाई दिए।
रैली का शुभारंभ महापौर विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली भूतेश्वर नगर निगम कार्यालय से शुरु होकर भूतेश्वर तिराहा, डीग गेट,भरतपुर गेट, होली गेट, पुराना बस स्टैंड होकर टैंक चौराहा पहुंची। यहाँ जयकारों के बीच रैली का समापन हुआ।
इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का अवसर केवल उत्सव का दिन नहीं बल्कि राष्ट्रहित के लिए संकल्प लेने का दिन है। स्वच्छता और नागरिक जिम्मेदारी हमारी आदत बननी चाहिए। हमें गर्व है कि मथुरा-वृंदावन देशभक्ति और स्वच्छता दोनों में अग्रणी है। इस रैली का संदेश जन्माष्टमी पर्व के दौरान भी नगरवासियों तक पहुँचेगा जिससे पूरा शहर स्वच्छ और आकर्षक रहेगा।
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा हमारी राष्ट्रीय पहचान, बलिदान और एकता का प्रतीक है। आज जब पूरा नगर तिरंगे के रंगों में सराबोर है। यह हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता केवल एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है कि अपने नगर, अपने पर्यावरण और अपने देश को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि
स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों का काम नहीं, यह हर नागरिक का कर्तव्य है जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही अपने शहर को भी साफ रखना हमारा दायित्व है। जन्माष्टमी जैसे महापर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे ।
नगर आयुक्त जग प्रवेश ने कहा कि “तिरंगा वाइक रैली का उद्देश्य न केवल देशप्रेम की भावना जगाना है बल्कि नगरवासियों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मद्देनज़र सभी से अपील हैं कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें, धार्मिक स्थलों व गलियों में साफ-सफाई बनाए रखें, और बाहर से आने वाले आगंतुकों का स्वागत स्वच्छ व सुंदर वातावरण में करें। मथुरा-वृंदावन इस पावन पर्व पर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को एक अद्वितीय अनुभव मिलेगा। यह तभी संभव है जब हम सभी मिलकर शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक-मुक्त बनाएँ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीणा, उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जैन, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र सिंह, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग, पार्षदगण, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य एवं भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।