मथुरा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत नगर आयुक्त जग प्रवेश ने मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों को जल्द पूर्ण करने के आदेश दिए ।
नगर आयुक्त ने पोतरा कुंड, गेट नंबर 1, गेट नंबर 2 से होते हुए गेट नंबर 3 तथा जुड़ी हुई गलियों का निरीक्षण किया । उन्होंने इस दौरान सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्य, प्रकाश व्यवस्था आदि समस्त तैयारियों की स्थिति का जायज़ा लिया ।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रिक्त दीवारों पर श्री कृष्ण लीलाओं पर आधारित वॉल पेंटिंग कर सौंदर्य बढ़ाने हेतु मुख्य अभियंता निर्माण को निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर पाए गए अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाने और नियमित अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश भी दिए ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे क्षेत्र में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शुद्ध पेयजल के लिए पानी के टैंकर तथा शौचालय हेतु मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था के निर्देश दिए ।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि जन्माष्टमी पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं का आगमन अपेक्षित है उनकी सुविधाओं एवं सुगम आवागमन के लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर पर सुनिश्चित की जाएं। सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से स्वयं उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्यवाही कर समस्त कार्यों को पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता निर्माण संजय सिंह, सफाई निरीक्षक विपिन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।















Views Today : 732