मथुरा। श्री वार्ष्णेय एकता महासभा मातृ शक्ति द्वारा प्रथम बार हरियाली तीज के उपलक्ष में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से हुई एवं भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । महिलाओं ने ग्रुप डांस कर धूम मचाई। हरियाली तीज क्वीन नीलम वार्ष्णेय बनी। बालगोपालजी को बहनों ने झूला झुलाया । डॉ याचना वार्ष्णेय और शिप्रा अतिथि के रूप में मौजूद रही।
महासभा की अध्यक्ष प्रतिमा वार्ष्णेय ने बताया कि बहनों ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर दिखा दिया कि मथुरा में वार्ष्णेय समाज किसी परिचय का मोहताज नहीं है । वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिया नवरतन ने कहा कि एकता ही मजबूत संगठन की नींव रखती है।
कार्यक्रम में पूनम वार्ष्णेय डिंपल वार्ष्णेय वंदना वार्ष्णेय श्रीमती शारदा सुनीता कंचन रेनूबाला एकता श्रीमती शिप्रा शीला रश्मि बाजना शशी बाला आदि मौजूद रही । सभी महिलाओं का कामिनी ने उत्तरीय उढ़ा कर स्वागत किया ।