मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3:30 बजे करीब जिला अस्पताल पहुंचे। उनके साथ कार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा आए थे। यहां उन्होंने औपचारिक निरीक्षण किया। अस्पताल प्रांगण में प्रवेश करने से पूर्व मुख्यमंत्री के हाथ धुलवाए गए और उन्होंने पीपी किट ना पहनकर हेड कैप और मुंह पर मास्क लगाया। सीएमओ और सीएमएस ने उनको अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी दी। मुख़्यमंत्री ने जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कोविड मरीजों से बातचीत की।
जिला अस्पताल के औपचारिक निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में बने कोविड कमांड सेंटर पर पहुंचे यहां उनको मुख्य विकास अधिकारी
डॉ नितिन गौड ने विस्तृत जानकारी दी । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कई प्रश्न भी पूछे। मुख्यमंत्री ने पूछा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवा ऑक्सीजन कैसे मिल रही है उनके हालचाल जानने को कौन मॉनिटरिंग कर रहा है लोगों को स्टीम लेने के बारे में बताया जाए और उनका आगे उपचार कैसे रहेगा। इसके लिए सामान्य कॉल कर पूरी जानकारी ली जानी चाहिए।
यहाँ से मुख़्यमंत्री डेम्पियर नगर पहुंचे जहां उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से बातचीत की।